छत्तीसगढ़ में रोज मरीजों की संख्या 5000 से ऊपर जा रही थी वहीं कल प्रदेश में मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। कल जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 3841 कोरोना नए मरीज सामने आए हैं। और वही 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। महेश स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3021 है। कल राजधानी रायपुर में 1018 मरीज सामने आए हैं और वही दुर्ग में 790 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं।
इसी तरह राजनांदगांव से 142, बालोद से 71, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से 42, धमतरी से 130, बलौदा बाजार से 93, महासमुंद से 33, गरियाबंद से 19, बिलासपुर से 250, रायगढ़ से 291, कोरबा से 52, जांजगीर चापा से 117, मुंगेली से 47, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3, सरगुजा से 65, कोरिया से 33, सूरजपुर से 43, बलरामपुर से 26, जशपुर से 164, बस्तर से 239, कोंडागाँव 1, दंतेवाड़ा से 28, सुकमा से 6, कांकेर से 96, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 25 मरीजों की पहचान हुई है।