रायपुर : एक मृत व्यक्ति के अंगों को दान देकर कम से कम 7 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. छत्तीसगढ़ में फिलहाल मृत व्यक्तियों के (आंख को छोड़कर) प्रत्यारोपण कराने संबंधी कोई नीति नहीं है. इसको लेकर कोई सुविधा भी यहां मौजूद नहीं है. हालांकि जल्द ही छत्तीसगढ़ भी उन राज्यों में शामिल हो जाएगा, जहां मृत शरीर से अंग निकालकर दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति को लगाया जा सकेगा.
स्वास्थ्य संचनालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. श्रीकांत राजिमवाले के मुताबिक राज्य में इस तरह की सुविधा जल्द ही कुछ महीने में शुरू हो सकती है. प्रदेश के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को इसका प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई से एक्सपर्ट की टीम रायपुर पहुंचने वाली है. मेडिकल कॉलेज में 22 से 26 मार्च तक सेमिनार आयोजित किया जाएगा. इस सेमिनार में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण देंगे.