रायपुर । विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद भाजपा खेमे और छत्तीसगढ़ की जनता के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरक़रार है। वहीं, अभी तक सीएम न तय कर पाने को लेकर कांग्रेस ने तंज कसना शुरू कर दिया है। देखा जाए तो छत्तीसगढ़ के अगले सीएम की रेस में कई चेहरे शामिल है। इनमे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व सांसद अरुण साव और पूर्व सांसद रेणुका सिंह इस रेस आगे चल रहे हैं।
इसी बीच भरतपुर-सोनहत सीट से चुनाव जीतने वाली पूर्व सांसद रेणुका सिंह ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। रेणुका सिंह और जेपी नड्डा के बीच करीब 30 बातचीत हुई। मुख्यमंत्री के फेस को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले मुलाकात हुई है। सीएम के ऐलान से पर मुलाकात को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।