उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा में हुए ट््िरपल मर्डर की गुत्थी सरगुजा पुलिस नें सुलझा दी है…पुलिस नें इस भयावह हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफतार कर लिया है, जिसनें इस वारदात में 10 साल के मासूम बच्चे सहित उसकी मां और एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी…
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दरमियानी रात ग्राम लैंगा निवासी अरविंद सिदार अपने पडोस में रहनें वाली कलावती और उसके 10 वर्षीय बच्चे सहित बुजुर्ग ससुर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी जिसके बाद सरगुजा रेंज आईजी और एसपी नें इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटों के भीतर आरोपी को अपने गिरफत में ले जेेल भेज दिया है……
पुलिस नें बताया कि आरोपी युवक कलावती से प्रेम संबंध बनाना चाहता था लेकिन कलावती लगातार उसे मना करती थी जिसके बाद आरोपी कलावती को जान से मारने की नियत से बुधवार को करीब रात के 12 बजे उसके घर पहुंचा और कलावती से बहस करने लगा जिसपर आरोपी अरविन्द नें अपने पास रखे चाकू से कलावती के उपर वार कर दिया और अपने आप को बचाने के प्रयास में चाकू उसके बेटे के पेट में घुस गया और बच्चा दौड कर बाहर भागनें लगा इसी बीच आरोपी नेे कलावती की चाकू मारकर हत्या कर दी और बाहर निकल कर बच्चे की गला रेत दीया ..
बच्चे के चिल्लानें की आवाज सून कलावती का ससूर मेघु राम बाहर निकला जहां आरोपी ने उसे भी निर्ममता पूर्वक गला रेत कर हत्या कर दी………
इस पूरे घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसपर पुलिस नें त्वरीत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया जहां आरोपी नें अपनें अपराध को कबुल कर लिया है..
बाईट01ः-अमित तुकाराम कांबले……एसपी..सरगुजा
रिपोर्टर-अरमान रजालोकेशन-सरगुजा