बुलंदशहर। बुलंदशहर में सलेमपुर थाना क्षेत्र में गांव भैंसरोली नासिरपुर के गेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार शाम आईबी के सेवानिवृत हेड कांस्टेबल की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस अधिकारी रंजिशन हत्या की आशंका जता रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। पूर्व में मृतक के तीन भाई और पिता की भी हत्या हो चुकी है।
गांव भैंसरोली नासिरपुर निवासी रामभूल सिंहपुत्र रिसाल सिंह आईबी से सेवानिवृत हेड कांस्टेबल थे। सोमवार की शाम रामभूल सिंह बुलंदशहर अनाज मंडी से धान बेचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर गांव का एक युवक चला रहा था। युवक का पिता ट्रैक्टर पर बैठा था। बताया जाता है कि जब उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव भैंसरोली नासिरपुर के गेट के पास दो बाइक पर चार बदमाश आए और हथियार निकालकर रामभूल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
