
रीवा नईगढ़ी: बताते चलें मऊगंज डिवीजन में लापरवाही के चलते विद्युत ठेका श्रमिकों एक के बाद एक उच्च अधिकारियों की उदासीनता का शिकार बन अपंगता जीवन और मौत के बीच की कठिनाइयों को झेलते हुए जीवन जीने को मजबूर क्षेत्र में व्याप्त विद्युत विभाग की लापरवाही का दृष्टांत उदाहरण जीते जागते अग हीन हो दैनिक दिनचर्या में आने वाली कठिनाइयों का मुकाबला करते हुए अप्रत्याशित दुखों का सामना कर जीवन जीने को मजबूर हैं
श्रमिकों की हितार्थ अगस्त क्रांति का आगाज तो हुआ बेरोजगारी की मार अधिकारियों की उदासीनता की मार से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं मौतों का सिलसिलेवार क्रम अनवरत एक के बाद एक सभी को अपने आगोश में लपेटते जारहा हैं पटेहरा मे 11 kv में आउटसोर्स कर्मचारी नीलेश श्रीवास्तव पिता रामाश्रय श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष कार्य परमिट लेकर फिडर में चढ़ कर बिजली बनाने का कार्य कर रहा था तभी नीलेश श्रीवास्तव के भाई के बताए अनुसार बिना सूचना दिये सहायक यंत्री विनोद शाह ने 11 kv लाइन चालू करा दी जिससे नीलेश श्रीवास्तव करेंट की चपेट आकर धरती पर गिरकर बेहोश हो बेहोश कही पटेहरा में हड़कंप मच गया आनन फानन में उसके भाई और रिश्तेदारों ने उसे मऊगंज अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां नीलेश संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है उसकी पूरी पीठ व हाथ पांव का कुछ हिस्सा जल गया है उसके परिजनों ने बताया बिजली कम्पनी की और से कोई मदद नही की गई है कहने को तो बड़े बड़े संगठन है
पर सब बेकार है नीलेश की इस हालत के लिये उसके भाई शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने विनोद शाह सहायक यंत्री को जिम्मेदार बताया है ये हादसा कहा जाए या उच्च अधिकारियों की नाराजगी का खामियाजा शिवेन्द्र श्रीवास्तव का वीडियो जिसमे उसने अपने भाई के साथ हुई दुर्घटना के लिये विनोद शाह को जिम्मेदार बताते हुए जिम्मेदार ठहराया।