रीवा:- उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा को नवीन थर्ड लेग फ्लाई ओवरब्रिज की सौगात दी. इस कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. इसी दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने सफेद शेर के नाम से मशहूर विंध्य और प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्व. पंडित श्री निवास तिवारी पर निशाना साधा. मिश्रा ने रीवा शहर के विकास और बेहतर सड़कों को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की तारीफ की
देहा तऊ आए. ये कैसे दऊ थे जो अपने कार्यकाल में शहर की सड़कों के गड्ढे तक नही भरवा पाए. लेकिन अगर आज सड़कों में एक गड्ढा हो जाए तो अखबारों में शिकायतें आने लगती हैं. कितना अंतर बीजेपी व कांग्रेस के शासन में. इस अंतर को पाटने के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का पूरा योगदान रहा है.
ये क्या कह गए रीवा के नव निर्वाचित सांसद, स्कूली कार्यक्रम में बच्चों के बीच दिया ये विवादास्पद बयान
केंद्र सरकार से राशि लेने के लिए विजन चाहिए
जनार्दन मिश्रा ने कहा अगर केंद्र और प्रदेश सरकार से पैसे लेने हैं तो इसके लिए विजन होना चाहिए, समर्पण होना चाहिए. राजेंद्र शुक्ल की सफलता का राज यही है कि जब ये किसी से बात करते हैं तो उसे लगता है कि यह अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं, जनता के हित की बात कर रहे हैं. इसीलिए लोग इनकी बातों पर आंख मूंदकर करके विश्वास करते हैं. बता दें कि श्रीनिवास तिवारी का प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को जयंती मनाई जाती है. अब ऐसे मौके से ठीक पहले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा तंज कसने पर कांग्रेस ने आलोचना की है. कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने पलटवार करते हुए कहा “जनार्दन मिश्रा लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए है. सांसद ने जनता के लिए क्या किया है, यह उन्हें बताना चाहिए.
