रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर बयान देकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विवादों में घिरे हैं. सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत के इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. रावत की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छिड़ी है. हालांकि ‘फटी जींस’ पर घिरने के बाद अब तीरथ सिंह रावत बैकफुट पर आ गए हैं. काफी किरकिरी होने के बाद उत्तराखंड के सीएम ने कहा है कि अगर किसी को बुरा लगा तो मैं क्षमा चाहता हूं. साथ ही तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे जींस से दिक्कत नहीं है, लेकिन फटी जींस से ऐतराज है.
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे जींस से नहीं, बल्कि फटी जींस से ऐतराज है. इस दौरान सीएम ने यह भी बताया कि वह खुद भी जींस पहना करते थे. उन्होंने कहा कि मगर अब किसी को ऐसी ही जीन्स पहननी है तो मैं क्या कर सकता हूं? इसके साथ ही रावत ने कहा कि किसी को मेरे कहने से बुरा लगा तो मैं क्षमा चाहता हूं.
आइए आपको इसी बीच रिप्ड यानी फटी जीन्स पहनने के ट्रेंड के बारे में बताते हैं. दरअसल यह एक ऐसा फैशन है जो पिछले कुछ साल से काफी ज्यादा नजर आ रहा है. फैशन के दीवाने कई लोग इस तरह की जीन्स पहने दिख जाते हैं. जैसा की उत्तराखंड के सीएम को तीरथ सिंह रावत को नजर आया.
शॉपिंग करते हुए या फिर कहीं किसी सड़क पर चलते हुए… कई हॉलिवुड और बॉलिवुड सिलेब्रिटिज रिप्ड जीन्स पहने हुए आपको नजर आ जाएंगे. ऐसी जीन्स आमतौर पर घुटनों या फिर जांघ के पास से रिप्ड (फटी हुई) होती है. यहां खास बात यह है कि इन फटी हुई जीन्स की कीमत नॉर्मल जीन्स से बहुत ज्यादा होती है.
जीन्स को सबसे पहले 1970 में डिजाइन करने का काम किया गया था. इसे एक जर्मन कारोबारी लोइब स्ट्रॉस ने डिजाइन किया था. इसका नाम लेवी रखा गया और स्ट्रॉस ने ही डेनिम ब्रांड की शुरुआत की थी. उन्होंने रेशेदार कॉटन के कपड़ों को मिलाया और एक ट्राउजर बना दिया. इसके अलावा उन्होंने इसका रंग गहरा नीला करने का काम किया. इसके बाद जीन्स में रिप्ड ट्रेंड आया. हालांकि उस दौर में इसका काफी विरोध भी हुआ और लोगों ने इसका खूब मजाक भी उड़ाया. लेकिन इस तरह के फैशन को असल में पहचान तब मिली जब हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज ने इसे पहनना शुरू किया. इसके बाद लोग अपनी जींस को खुद ही फाड़ने या काटने लगे. ट्रेंड में आने के बाद डेनिम ने इस तरह की रिप्ड जीन्स काफी तादाद में बनाना शुरू किया और इसकी बिक्री भी खूब हुई.
फिर से दौर लौट चुका है
बीच के दशक में रिप्ड जीन्स का फैशन थोड़ा कम नजर आया. ज्यादा लोग इस तरह की जींस नहीं पहनना पसंद करने लगे. लेकिन 2010 में एक बार फिर रिप्ड जीन्स का ट्रेंड में नजर आया. डीजल और बालमेन जैसे डिजाइनर्स ने इसे फिर से लॉन्च करने का काम किया और अपने स्टोर्स में इसे जगह दी. डेनिम अपनी जींस को दो तरह से रिप करता है, एक लेजर तरीके से और दूसरा तरीका हाथों से…आमतौर पर सस्ते ब्रांड के जींस को हाथों से ही रिप करवाते हैं. लेकिन बड़े ब्रांड इसे एक प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर से लेजर की मदद से रिप करने का काम करता है.
रिप्ड जींस पर मचा बवालः फटी जीन्स पहनने के ट्रेंड के बारे में जाने
Previous Articleछत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन एवं बी ई ओ उदयपुर के विशेष प्रयास से दिवंगत शिक्षा कर्मी के बकाया राशि का हुआ भुगतान
Next Article रिप्ड जींस ट्रेंड, 23 साल पहले सलमान ने शुरू किया था