देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच खाने-पीने की चीजों की कीमतों में भी जोरदार इजाफा हुआ है. चावल, गेहूं, आटा और दाल समेत तमाम जिंसों की कीमतों में उछाल आया है
जुमेर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ गए हैं.
अरहर दाल कितनी महंगी है?
अरहर दाल की कीमतों में भी भारी उछाल आया है। 3 दिसंबर 2021 को अरहर दाल की कीमत 103.8 रुपये प्रति पीस थी।
जबकि अरहर दाल का भाव आज की स्थिति में 112.68 रुपये प्रति किलो के स्तर पर है. एक महीने पहले बाजार में अरहर दाल 112.75 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी.
गेहूं के दाम इतने बढ़ गए हैं
गेहूं की कीमतों की बात करें तो एक साल पहले गेहूं की कीमत 28.19 रुपये प्रति किलो थी और आज गेहूं की कीमत बढ़कर 31.7 रुपये प्रति किलो हो गई है.
1 महीने पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो एक महीने पहले इसकी कीमत 31 रुपये प्रति किलो थी.
चावल के दाम कितने बढ़ गए हैं
कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, एक साल पहले चावल के दाम 35.5 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थे. वहीं, आज चावल के भाव 38.33 रुपये प्रति किलो है।
जबकि, एक महीने पहले चावल के भाव 38.12 रुपये प्रति किलो थे।