दिल्ली:- एक भयानक कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत चोटिल हो गये थे और फिलहाल उससे रिकवरी कर रहे हैं। पंत का शुरुआती इलाज देहलादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था जिसके बाद उन्हें 4 जनवरी को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई।पंत को गंभीर चोट लगी है जिसके चलते वो करीब 6-8 महीने तक मैदान से दूर रहने वाले हैं। ऐसे में भारतीय टीम उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएस भरत और ईशान किशन को सीरीज के पहले दो मैचों में मौका दे सकती है।
कार हादसे में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में भर्ती रहे ऋषभ इसी हफ्ते अपने घर लौट सकेंगे। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट मेंबीसीसीआई ऑफिशियल के हवाले से कहा गया है, ‘वह चोट से अच्छी तरह रिकवरी कर रहे हैं। मेडिकल टीम के लिए यह अच्छी खबर है। उनकी पहली सर्जरी सफल रही है और हर कोई यही सुनना चाहता था। वह इस हफ्ते डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे।बीसीसीआई सूत्र ने बताया, ‘उन्हें एक महीने के अंदर दूसरी सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. यह डॉक्टर्स फैसला लेंगे की दूसरी सर्जरी करना है या नहीं।