नयी दिल्ली:– टीम इंडिया के उप-कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार 74 रन की पारी खेलकर क्रिकेट इतिहास में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर लीं।
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर किसी भी विदेशी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये रिकॉर्ड करीब 148 साल पुराना था, जिसे अब पंत ने इतिहास के पन्नों में बदल दिया है।
पंत ने अपने आदर्श माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का 2014 में बनाए गए रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने इंग्लैंड में एक सीरीज़ में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन अब पंत ने यह आंकड़ा पार कर लिया है।
ऋषभ पंत की सीरीज़ में बैटिंग फॉर्म:
1st Test: 91*
2nd Test: 57
3rd Test (अब तक): 74
पंत की यह फॉर्म भारत के लिए बेहद अहम है, खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से। उनकी आक्रामक शैली और विकेट के पीछे की फुर्ती भारत को लगातार मजबूती दे रही है।
इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट पंडितों ने पंत को “आधुनिक टेस्ट क्रिकेट का भविष्य” बताया है।