बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रितेश देशमुख अब निर्देशक बन गये हैं और वह मराठी फिल्म वेड का निर्देशन करने जा रहे हैं।
रितेश देशमुख को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये दो दशक हो गये हैं। अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद रितेश देशमुख अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। रितेश देशमुख मराठी फिल्म वेड से बतौर निर्देशक अपनी नयी पारी शुरू करने जा रहे हैं।
रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा, “20 सालों तक कैमरे के सामने रहने के बाद पहली बार इसके पीछे जा रहा हूं। अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करने से पहले विनम्रता के साथ आप सबकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांग रहा हूं। दीवानगी से भरी इस यात्रा में हमसफर बनिए। वेड अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को रिलीज होगी। यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका संगीत सैराट फेम अजय-अतुल देंगे। फिल्म में जिया शंकर, जेनेलिया देशमुख और खुद रितेश लीड रोल्स निभा रहे हैं।”
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Covidrecovery direct Marathi film Riteish Deshmukh Wade