भोपाल, 25 नवंबर । मध्यप्रदेश के शाजापुर में नीमच, आगरमालवा और शाजापुर की 1500 मेगावाट सोलर पार्कों के भूमिपूजन के लिए केन्द्रीय ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह आज भोपाल पहुंचे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर पर श्री सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री सिंह मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ शाजापुर जाएंगे। वहां श्री चौहान और श्री सिंह की उपस्थित में आज 1500 मेगा वॉट क्षमता की आगर, शाजापुर, नीमच सोलर पार्कों का शिलान्यास एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान (ऊषा) का शुभारंभ किया जाएगा।