नई दिल्ली:- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज (12 मई 2025) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. विराट के अचानक लिए गए संन्यास से उनके फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज भी हैरान है. स्टार भारतीय क्रिकेट अभी काफी फिट थे और उनके आगे खेलने की भी उम्मीद सभी को थी. ऐसे में उनका अचानक क्रिकेट से संन्यास लेना काफी लोगों को अटपटा लग रहा है.
विराट कोहली के फैंस व तमाम दिग्गज उनके टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस लिस्ट में अब सचिन तेंदुलकर का नाभी जुड़ गया है. मास्टर ब्लास्टर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विराट के साथ अपने पुराने दिनों को याद कर उन्हें आने वाले भविष्य के लिए बधाई दी है.
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के लिए बोली बड़ी बात
सचिन तेंदुलकर अपने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘टेस्ट से संन्यास लेने के बाद मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारपूर्ण हाव-भाव की याद आ रहे है. आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक खास उपहार में देने की पेशकश की थी. यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है. भले ही मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा न हो लेकिन कृपया जान लें कि मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं आपके साथ हैं.
विराट आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है. आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए हैं. आपने इसे जुनूनी प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है.
कोहली ने इंस्टा पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान
इससे पहले विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान करते हुए, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. सफेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत माहौल, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं
कोहली ने आगे लिखा, ‘जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.