
विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने में जुटे डीआइजी जोगेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन्स का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। थानाध्यक्षों की गाड़ियों में रखे दंगा नियंत्रण उपकरणों के सम्बंध में जब थानेदारों से सवाल पूछे तो आधा दर्जन थानेदार सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए डीआईजी ने सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए।
पुलिस लाइन्स पहुँचे डीआइजी भ्रमण के बाद अपर पुलिस अधीक्षकों, सीओ व थानाध्यक्षों की गाड़ियों का निरीक्षण किया और गाड़ियों में रखे जाने वाले बॉडी प्रोटेक्टर, टियर गैस, हैलमेट, डंडा, एन्टी राइड गन, लाउड स्पीकर, कैमरा आदि की जानकारी ली।
इसी दौरान उन्होंने थाना टोडी फतेहपुर, महिला थाना, ककरबई, समथर, मोंठ, शाहजहांपुर के थानाध्यक्षों से जब जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इस पर उक्त सभी को कड़ी चेतावनी दी गयी। जिन थानों में सरकारी संपत्ति का हस्तांतरण नहीं हुआ है, उनका जल्द हस्तांतरण कराने के निर्देश दिए।
साथ ही जो हेड मोहर्रिर जानबूझकर चार्ज देने में आनाकानी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश एसएसपी को दिए। उन्होंने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
झाँसी से टी वी 36 हिंदुस्तान के लिए सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट