
नईदिल्ली. साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल पर शादी का झाँसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है।प्रसिद्ध पुस्तक औघड़ और डार्क हार्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल पर UPSC की तैयारी कर रही पिछड़ी जाति की युवती ने 10 साल तक रेप करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मृणाल ने उससे शादी का वादा किया था लेकिन किसी और से विवाह रचा लिया।
दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही इस युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर डार्क हॉर्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल उसके साथ 10 साल से लगातार दुष्कर्म और ज्यादती कर रहे थे। उसने कहा कि मैंने नीलोत्पल से संपर्क करने की कोशिश की,उसके घर वालों से बात करने की कोशिश की तो नीलोत्पल की सो कॉल्ड वाइफ ने मेरे पिता को कॉल कर धमकाया और मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए। इन सबको मैं झेल पाती उससे पहले ही नीलोत्पल ने एक एक कर मेरे सभी जानने वालों को मेरे चरित्र के बारे में गलत बताना शुरू कर दिया।
नीलोत्पल के 10 साल के प्रेमभरे रिश्ते का ये हश्र देख मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, जैसे तैसे खुद को एक महीने में सम्भाला है ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकूं। मैं सोशल मीडिया पर कभी नहीं रही क्योंकि समय ही नहीं रहा, लेकिन अब लगता है मुझे यहां होना चाहिए था, मैंने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसे यहां लगा रही हूं। आप सभी से निवेदन है कि इस जैसे और इस व्यभिचारी, साहित्य की आड़ में छिपकर लड़कियों को बर्बाद करने वाले कमीनों का पर्दाफाश करें, मेरी मदद करें। आगे लिखती रहूंगी.इस मामले में ज्यादातर लोग साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल पर फेसबुक पोस्ट लिखकर रेप का आरोप लगाने वाली युवती को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि युवती आखिर 10 साल तक दुष्कर्म का शिकार कैसे होती रही, इससे पहले कोई कदम क्यों नहीं उठाया। वहीं साहित्यकारों की बड़ी जमात और अवार्ड वापसी गैग ने फिलहाल इस पर चुप्पी साधी हुई है।
जानते चलें कि मेरे तन में राम नीलोत्पल मृणाल कुछ दिनों पहले राजधानी रायपुर में एक पुस्तक मेले में शामिल होने आए थे तब उनके साथ रायपुर के सो कॉल्ड बुद्धिजीवी साथ थे. इसके आयोजकों ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।