सक्ती, 15 मार्च। सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मसानिया कला एनएच बाईपास मार्ग पर सुबह लगभग 8 – 9 बजे के आसपास मसनिया चौराहे से आगे सक्ती से खरसिया की ओर जा रही तेज गति ट्रक ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को ठोकर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद ट्रक खेत में जाकर पलट गई ग्राम पंचायत जोगरा निवासी भुवन जायसवाल अपने ससुराल लोधीया जा रहा था मसानिया कला के पास अपने रिश्तेदार गिरधारी जायसवाल से सड़क से नीचे अपनी बाइक को खड़ा कर बातचीत कर रहा था।
इसी बीच सक्ती से खरसिया की ओर जा रही ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारते अपनी चपेट में ले लिया जिससे भुवन जायसवाल की मौके पर मौत हो गई और गिरधारी जायसवाल गंभीर रूप से घायल है जिससे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति लाया गया घटना की सूचना ग्राम वासियों द्वारा पुलिस दे दी गई है, परंतु मौके पर अब तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।