नई दिल्ली:- ऑटो सेक्टर तेजी से विस्तार कर रहा है। ग्राहक एक तरफ EV वाहनों को जमकर तरजीह दे रहे हैं तो दूसरी तरफ महंगी कारों के प्रति लोगों में अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि साल 2024 में लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा 50,000 की संख्या को भी पार कर सकता है। जबकि पिछले साल समग्र घरेलू मार्केट में लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा 48,500 यूनिट था।
लग्जरी कार की मात्रा वर्तमान में सालाना कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री का 2 प्रतिशत से भी कम है और यह क्षेत्र पिछले एक दशक से कमोबेश इसी स्तर पर है। ढिल्लन ने बताया कि भले ही बिक्री लगभग 10 प्रतिशत बढ़ जाए और हमें वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों जैसे व्यवधानों का सामना न करना पड़े, लेकिन हम इसके बाद भी 50,000 वॉल्यूम का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
ऑडी ने भारत में खुदरा बिक्री में 89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल 7,931 इकाई रही, जबकि 2022 में कुल 4,187 इकाई थी। इसी तरह मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 17,408 इकाइयों की बिक्री के साथ भारत में अपने सबसे अच्छा परफॉर्मेंस किया। 2022 में 15,822 इकाइयों से 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। BMW India ने पिछले साल बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांडों में कुल 14,172 इकाइयां बेची
1 लाख यूनिट का आंकड़ा छूने को लेकर सवाल पूछा गया है तो इन्होंने कहा कि इस साल अगर हम 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार करते हैं और आने वाले वर्षों में वृद्धि दोहरे अंक में बनी रहती है तो हम ऐसा होते हुए देख सकते हैं।