
एंटरटेनमेंट डेस्क: इस शो में लोग कई बार अपना आपा खो बैठते हैं। और वह विवादित रूप ले लेता है। पहले के भी सीजन्स में ऐसे कई कंटेस्टेंट आए जिन्होने कुछ ऐसी हरकतें की जिसके कारण शो के होस्ट ने खुद उन्हे से बाहर कर दिया। लेकिन इस सीजन में होस्ट सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट को गाली दे डाली जिसके बाद इसने विवादित रूप ले लिया। लोग कह रहे कि एक होस्ट का कंटेस्टेंट को गाली देना कितना सही? सलमान खान का कंटेस्टेंट्स को बोलना- बाल पकड़कर मिड वीक में निकाल के जाऊंगा…. घर में आकर तेरे को मारके जाऊंगा… मां-बहन की गाली देना.. प्रोफेशन पर सवाल उठाना, कंटेस्टेंट्स को बार-बार नीचा दिखाना कितना जायज है? कई मौकों पर सलमान खान को वीकेंड का वार में आपा खोते, होस्टिंग की मर्यादा लांघते देखा गया है.बिग बॉस की ऑडियंस देश-विदेश में है. सलमान खान बिग बॉस का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. बेशक सलमान खान बिग बॉस के कर्ता धर्ता हैं लेकिन ये पोजिशन सलमान की कितनी छूट देती है कि वो नेशनल टीवी पर सरेआम कंटेस्टेंट्स के साथ गाली गलौच करें, उनके साथ बदतमीजी से बात करें.सीजन 15 में सलमान खान कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल पर गुस्सा उतारते वक्त आउट ऑफ कंट्रोल हुए थे. सलमान खान ने प्रतीक को सरेआम गाली दी. दो वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने प्रतीक को गाली दी. सलमान की गाली को चैनल ने बीप कर टेलीकास्ट किया. सलमान खान खुद कहते हैं बिग बॉस एक फैमिली शो है. फिर शो में सरेआम गालीगलौच कर सलमान कौन सा उदाहरण सेट करना चाहते हैं?बीते वीकेंड का वार में सलमान ने अभिजीत बिचुकले को बाल पकड़कर शो से निकालने की धमकी दी. अब आप ही बताएं ये कौन सी भाषा है? एक होस्ट को ये कितना शोभा देता है..