बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया है।
महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ में सलमान खान और आयुष शर्मा की मुख्य भूमिका है।सलमान खान ने फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ के धमाकेदार पोस्टर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
सलमान खान ने मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ’26 नवंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘अंतिम’ का आनंद लें।’ मोशन पोस्टर में ट्रेलर की रिलीज की तारीख 25 अक्टूबर की भी घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि ‘अंतिम’ में सलमान पुलिस वाले और आयुष गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। ‘अंतिम’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म ‘सलमान खान फिल्म्स’ द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित है।
Previous Articleप्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ का टीजर रिलीज
Next Article करवा चौथ में हिट हैं बॉलीवुड के ये गाने, सुनिए …