नई दिल्ली:- नया साल आने से पहले ही सैमसंग ने ग्राहकों को खुश करने के लिए मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A54 5G की कीमत में कटौती कर दी है. सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन के दो वेरिएंट्स हैं और दोनों ही वेरिएंट्स की कीमतें कम कर दी गई हैं, फोन नई कीमत के साथ कंपनी की ऑफिशियल साइट और Amazon पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है.
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन अब लॉन्च प्राइस से 2 हजार रुपए सस्ते में आप लोगों को मिल जाएगा. आइए जानते हैं कि कीमत में कटौती के बाद अब इस फोन को आप कितने में खरीद पाएंगे.
जानिए नई कीमत
इस सैमसंग मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स इस साल मार्च में लॉन्च किए गए थे, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपए और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 40,999 रुपए में उतारा गया था.
कीमत में कटौती के बाद अब 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 36,999 रुपए और 256 जीबी वेरिएंट को 38,999 रुपए में बेचा जा रहा है. इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 2 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
Samsung Galaxy A54 5G Specifications
डिस्प्ले: 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस सैमसंग फोन में 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी.
चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस सैमसंग फोन में एक्सीनॉस 1380 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
बैटरी क्षमता: 25 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इस डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
कैमरा सेटअप:
फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाएड एंगल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा.
एडिशनल फीचर्स:
स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट के साथ सिक्योरिटी के लिए इस सैमसंग फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.