सीहोर, 30 नवंबर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में डंपर की चपेट में मोटरसाइकिल के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसबाड़ा के समीप एक डंपर ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कल अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार देवीराम और बंशी लाल अहिरवार की मौत हो गयी। हादसे के दौरान मोटरसाइकिल डंपर में फंस गयी थी और करीब दो किलोमीटर तक घिसटती रही।
पुलिस के अनुसार आरोपी चालक डंपर छोड़कर भागने लगा। इस बीच भीड़ ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।