जशपुर:- प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जशपुर जिले के बगीचा विकाशखण्ड अंतर्गत नवीन तहसील सन्ना के ग्राम डूमर टोली का है जहां बीती रात अत्यंत पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा का घर गुरुवार की रात अचानक जलकर राख हो गया था वहीं सन्ना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्तिथि का जायजा लिया था इस खबर को दैनिक अमर स्तम्भ ने पूरे प्रमुखता के साथ चलाया था । । आज सन्ना तहसीलदार उदय राज सिंह, सन्ना सचिव प्रदीप गुप्ता व रोजगार सहायक बसंत पाठक के साथ घटना स्थल जाकर पीड़ित गरीब पहाड़ी कोरवा परिवार को दैनिक उपयोगी सामग्री कम्बल,बर्तन,दाल चावल, अन्य दैनिक सामानों का आर्थिक रूप से मदद किये । वहीं मंगरु राम ने सभी को धन्यवाद किया आपको बता दें कि जिले सन्ना तहसील जो अत्यंत दूरस्थ अंचल जहां सन्ना पाठक्षेत्र में सबसे अधिक राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग निवास करते हैं । ज्ञात हो कि मंगरु राम कोरवा पिता भड़भड़िया राम उम्र 62 वर्ष मजदूरी कर खुद और अपने बच्चे का पालन पोषण करता है घटना की रात मंगरु कोरवा और उसकी पत्नी दिनाँक 14।04।2021 की शाम अपने किसी खास रिस्तेदार के यहां घर में बेटा भरथु राम और बहू को घर मे छोड़कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने चांदू पाठ गया था वहीं जब सुबह आकर देखा तो मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया था । जिसके बाद वह आनन फानन में सन्ना थाना को सूचित किया जिसके बाद सन्ना थाना प्रभारी श्री रामलोचन गुप्ता ने अपने टीम प्रदीप पाण्डे व रवि के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए जहां घर का मुवायना करने के बाद पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिये थे आज सन्ना तहसीलदार उदय राज सिंह, सन्ना सचिव प्रदीप गुप्ता व रोजगार सहायक बसंत पाठक के साथ घटना स्थल जाकर पीड़ित गरीब पहाड़ी कोरवा परिवार को दैनिक उपयोगी सामग्री कम्बल,बर्तन,दाल चावल, अन्य दैनिक सामानों का आर्थिक रूप से मदद किये । वहीं मंगरु राम ने सभी को धन्यवाद किया