
रिपोर्टर-अरमान रज़ा सीतापुर/सरगुज़ा
के नेतृत्व में किया गया ।रोज़गार ,छात्रहित और शिक्षा के अधिकारों की रक्षा हेतु किया गया .. इस रैली में पूरे देश से हज़ारों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे.. वहीं इस छात्र अधिकार रैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एस यू आई की भी अहम भूमिका रही प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश से सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने मुद्दों पर राष्ट्र सरकार को घेरने का कार्य किया वहीं इस आंदोलन में सरगुजा ज़िले से कई छात्र प्रदेश महासचिव आतिफ रज़ा के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे और आंदोलन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे विदित हो कि इस विरोध प्रदर्शन का प्रमुख मुद्दा बेरोज़गारी और छात्रों का अधिकार था इस आंदोलन में छात्रों ने ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो” का नारा मुख्य रूप से बुलंद किया .. हज़ारों की संख्या में निकले इन छात्रों ने संसद का घेराव करने का प्रयास किया एवं मार्ग में पुलिस द्वारा आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग कर छात्रों को रोका जिससे कई छात्र घायल भी हुए । इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव रज़ा घायल हो गए हैं आती

फ रज़ा के पैर टूटने की पुष्टि राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल नई दिल्ली ने की है आतीफ रज़ा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में हज़्ज़ारो के संख्या में छात्र इखट्टा हुए और ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए घेराव के दौरान पैर में चोट आई है पर हौसले नही टूटे है अभी भी छात्रों के लिए खड़ा हूँ और आगे भी खड़ा रहूंगा!!