नई दिल्ली :- चेहरे की चमक हर किसी को पसंद होती है, लेकिन धूल, प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण त्वचा पर गंदगी जम जाती है और चेहरा मुरझाया हुआ नजर आने लगता है। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकते हैं।ऐसे में घरेलू नुस्खे ही सबसे असरदार और सुरक्षित उपाय होते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठे ही अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से साफ और चमकदार बना सकते हैं।
- हल्दी और बेसन का उबटन
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और बेसन डेड स्किन हटाने में मदद करता है। एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में 2 बार करने से चेहरा साफ और ग्लोइंग बनेगा।
