मध्यप्रदेश:- देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई वित्त वर्ष 2025 में 3 अरब डॉलर डेट के माध्यम से जुटाने जा रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को अपनी इस योजना का खुलासा किया है. बैंक के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि, बैंक ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह इस पैसे का इस्तेमाल कहां करेगा. मंगलवार को एसबीआई के शेयर में उछाल देखा गया है.
एक्सचेंज फाइलिंग में एसबीआई ने दी जानकारी
एसबीआई की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में डेट के जरिए 3 अरब डॉलर जुटाए जाएंगे. यह फंड जुटाने के लिए बैंक पब्लिक ऑफर या सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स के प्राइवेट प्लेसमेंट का रास्ता अपना सकता है. बैंक के मुताबिक, ये नोट्स अमेरिकी डॉलर या अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं में होंगे. बैंक के अनुसार मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के दायरे में हुई बैठक में बोर्ड ने यह पैसा जुटाने की मंजूरी दी है.
लोन की डिमांड को पूरा करने के लिए अन्य बैंक भी कर रहे तैयारी
भारत में लोन की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते एसबीआई समेत सभी भारतीय बैंक अपनी पूंजी को बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं. बाजार विशेषज्ञों ने एसबीआई के इस कदम को भी उसी दिशा में लिया गया निर्णय बताया है. एसबीआई के अलावा सरकारी स्वामित्व वाले केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी चालू वित्त वर्ष में डेट के माध्यम से फंड इकठ्ठा करने का प्लान बना रहे हैं.
एसबीआई चेयरमैन ने पहले ही दिए थे संकेत
एसबीआई ने जनवरी में भी 50 अरब रुपये 60 करोड़ डॉलर जुटाए थे. इसके लिए बैंक ने बेसल 3 आधारित टियर 1 परपेचुअल बॉन्ड जारी किए थे. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने पिछले ही महीने कहा था कि बैंक अपने उद्देश्यों की पूर्ती के लिए इक्विटी कैपिटल इकठ्ठा करने पर विचार कर रहा है. मंगलवार को एसबीआई के शेयर एनएसई पर लगभग 3 रुपये उछलकर 835 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे.