सूरजपुर/ओड़गी/चेन्द्रा 29 जून 2022 बुधवार को हाई स्कूल व संकुल माध्यमिक शाला चेन्द्रा में सयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसके अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, लड्डू खिलाकर, पुस्तक व संकुल और हाई स्कूल टोप किये बच्चों कि कॉपी,पेन वितरण किया । संकुल प्रधान श्री। अंगत कुमार यादव ने अतिथियों को संकुल शाला अंतर्गत संचालित समस्त विधार्थियो की जानकारी देते हुए शासकीय योजनाओं से अवगत कराया। मुख्यअतिथि श्री अमृताश सिंह देव (हनी बाबा) SMDC अध्यक्ष श्री लालसाय पैकरा , विधानसभा सचिव पंकज पैकरा, सह्योजक् चन्द्रप्रताप गुर्जर, उप-सरपंच विकास गुर्जर सब के उपस्तिथि में बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि हनी बाबा, विधायक प्रतिनिधि श्री शिवशरण राजवाड़े, SMDC अध्यक्ष लालसाय पैकरा जी हाई स्कूल चेन्द्रा मे अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्यातिथि बाबा जी ने बच्चों को शाला प्रवेश कि शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया ब्लांक संयोजक चन्द्रप्रताप गुर्जर जी ने अग्रिम पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित श्री OP द्विवेदी , विजय पाठक नवनीत सिंह , उमेश कुमार , व अभिभावक , शिक्षक- शिक्षिका , विधार्थी और ग्रामीण जन उपस्तिथि रहे।