
रिपोटर सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया– गर्मियों की छुट्टी के खत्म होने के बाद आज (16 जून)से पूरे प्रदेश के शासकीय स्कूलों में बच्चों के आने से रौनक स आ गया। शाला प्रवेश उत्सव विकासखंड पथरिया के ग्राम हथनिकला में बच्चो के प्रवेश से शासकीय प्राथमिक शाला हथनिकला गुलजार हो उठा। कोरोना महामारी के 2 साल बाद स्कुलो में इस तरह का उत्सव कुछ खास तौर पर देखने को मिला। प्रवेश उत्सव में बच्चो को किताब और गणवेश दिया गया,जिससे बच्चे के चेहरे खिल उठे। प्रवेश उत्सव में उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि संतु सिंह राजपुत्, जनपद सदस्य परमेश्वर सिंह ठाकुर, प्रधान पाठक सीमा सिंह ठाकुर,और शिक्षकों की उपस्थिति रहा।