
छत्तीसगढ़ सरगुजा रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सरगुजा – भारत सरकार के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केन्द्र सरगुजा द्वारा जिला युवा अधिकारी श्री अनिरुद्ध सिंगारे जी के नेतृत्व में दिनांक 11 दिसंबर 2021 को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक स्तर से चुने गए प्रतिभागियों का मुल्याकन किया गया। मुख्य जज के रूप में श्री हिमांशु शोनी जी (Incharge FOB, सरगुजा संभाग), विकास खंड परियोजना अधिकारी, श्री अशोक कुमार सिंह जी एवं जनप्रतिनिधि, श्री संतोष दास जी शामिल थे।
प्रत्येक प्रतिभागीयो के लिए 10-10 मिनट का समय दिया गया था। सभी प्रतिभागियों का सुचारू रूप से मुल्याकन जजो के द्वारा किया गया जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस भाषण प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों में प्रथम श्रेणी आने वाले प्रतिभागी सुश्री अरूणा, द्वितीय श्रेणी आने वाली प्रतिभागी सुश्री गौरी गुप्ता व तृतीय श्रेणी आने वाले प्रतिभागी सुश्री पुष्पा रहीं।

प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रूपए ,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000 रूपए , तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000 रूपए की सम्मानित राशि निर्धारित थी । अतिथियों को पौधा सहित गमले से सम्मानित किया गया तथा प्रत्येक प्रतिभागीयो को TA के रूप में 150 रूपये दिया गया सभी प्रतिभागियों को सन्तावना प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गौरीशंकर गुप्ता माईक संचालन, रिंकी कुजुर सहभागी व अन्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को नाश्ता वितरण किया गया। अंत में कैच द रेन अभियान का प्रचार किया गया व सभी प्रतिभागियों व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को जजों द्वारा जल सपथ दिलाई गई।