रायपुर। प्रदेश में बजट प्रस्ताव पर सचिव स्तरीय चर्चा 19 दिसंबर से शुरू होगी। आगामी बजट में कई प्रमुख घोषणाओं को शामिल करने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री जल्द ही विभागीय मंत्रियों के साथ रायशुमारी करेंगे।
इस बजट में जन कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा। बजट का आकार एक लाख करोड़ से पार होगा। उल्लेखनीय है कि पहली बार होगा ई बजट पेश, हार्ड कॉपी की जगह मोबाइल फोन टेबलेट एप्प के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी।