दोसा . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सड़क योजना का उद्घाटन करने के लिए कल राजस्थान के दौसा जिले में आ रहे हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तैनात कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले शनिवार शाम अचानक दौसा जिले के कलेक्टर कमर चौधरी ने दौसा जिले में धारा 144 लगा दी है । धारा 144 का पालन रविवार सवेरे 8:00 बजे से लेकर रविवार रात 8:00 बजे तक किया जाना है।
इसे लेकर हर संभव तरीके से प्रसारण कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री की सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए लिया गया है। कमर चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले और बाद तक जिले में किसी भी तरह का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। ड्रोन कैमरे नहीं उड़ाई जा सकेंगे। इसके अलावा लोकल पुलिस को धारा 144 के पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं । दौसा जिले से दो दिग्गज राजनेता आते हैं। जिनकी एक आवाज पर बड़ा जनसमूह एकत्रित हो जाता है। इनमें एक है सांसद किरोड़ी लाल मीणा जो कि भारतीय जनता पार्टी से हैं।
वही दूसरे हैं राजस्थान के नंबर दो माने जाने वाले कांग्रेसी नेता….. वे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट है। सचिन पायलट ने इस दौरे से पहले प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है , उसकी भी चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है ।दोसा जिला के कलेक्टर कमर चौधरी ने हर पहलू को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के दौरे से पहले यह धारा 144 लागू की है। इससे पहले शनिवार को ही जिले के अधिकतर सरकारी कार्मिकों का शनिवार एवं रविवार का अवकाश रद्द किया जा चुका है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।