छत्तीसगढ़:- बीजापुर में सुरक्षा बल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवान बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित गंगालुर इलाके में सर्चिंग पर निकले थे।
इसी दौरान सुरक्षा बल के जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया। सुरक्षा बल के जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई में चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि सात नक्सली घायल हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ व तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व 208 कोबरा की संयुक्त टीम ने पेसेलपाड़ व दोरामंगू के जंगल में सोमवार की सुबह मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल की तलाशी में सुरक्षा बल को एक पुरुष नक्सली का शव, एक बीजीएल रायफल, भारी मात्रा में बीजीएल सेल व अन्य नक्सली सामग्री मिली है। मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में तलाशी अभियान को तेज किया गया है।