नई दिल्ली:- जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बीते गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जो आज सुबह भी जारी है। इस दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ठेर कर दिया है। बता दें कि अभी एक और आतंकवादी के छिपे होने का अंदेशा है।
कल रात से जारी है मुठभेड़
बता दें कि सोपोर के सागीपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद ही संयुक्त अभियान शुरू हुआ था। ऐसे में जब सुरक्षाबल वहां छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई जो आज शुक्रवार सुबह तक जारी है।
ऐसा कहा जा रहा है कि, यहां दो से तीन आतंकवादियों का एक समूह फंसा हुआ था। जिनमें से दो आतंकी ठेर किए जा चुके हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है।
डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की हत्या
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की अपहरण कर हत्या कर दी। इनकी पहचान नजीर अहमद तथा कुलदीप कुमार के तौर पर हुई है। आतंकियों ने इन दोनों सदस्यों का किश्तवाड़ से अपहरण किया था। इसके बाद अब दोनों की हत्या कर दी। अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुई है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के एक आतंकी संगठन ने ली है।
