भूत-प्रेत होते हैं या नहीं, इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं अक्सर होती रहती हैं. कुछ लोग इन बातों पर पूर्ण विश्वास करते हैं कि भूत या आत्माएं होती हैं और वो उन्हें देखने का भी दावा करते हैं, जबकि कुछ लोग इन चीजों को महज अंधविश्वास मानते हैं. ऐसे लोग कहते हैं कि अगर भूत-प्रेत होते तो उन्हें भी कभी न कभी जरूर दिखते. हालांकि कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो न सिर्फ लोगों को हैरान करते हैं बल्कि उन्हें देखने के बाद लोग सोच में भी पड़ जाते हैं कि क्या सच में भूत होते हैं?
सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना ही मुश्किल हो गया है.दरअसल, इस वीडियो को देखने से लगता है कि एक शख्स के अंदर से एक परछाई निकलती है और वो हवा में उड़ते हुए आगे चली जाती है. इस दौरान वह परछाई एक दूसरे शख्स से भी टकरा जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पार्किंग एरिया की तरफ से आ रहा है, जबकि एक दूसरा शख्स उधर ही जा रहा होता है.
इसी बीच पहला वाला शख्स जैसे ही थोड़ा आगे आता है, ऐसा लगता है या तो उसके बगल से कोई परछाई गुजरी या फिर वो परछाई उसके शरीर से ही निकली और हवा में उड़ते हुए जाकर दूसरे वाले शख्स से टकरा गई, जिससे थोड़ी देर के लिए वह भी सकपका गया कि आखिर उससे कौन सी चीज टकराई, जबकि वहां तो कुछ था ही नहीं.
देखिए ‘भूत’ का ये चौंका देने वाला वीडियोइस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @mysteriesfootag नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.वहीं, इस अदृश्य ‘शक्ति’ को देख कर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि कुछ अदृश्य चीजों को आप देख नहीं सकते हैं, लेकिन ये सच में मौजूद होती हैं, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘दानव एक शरीर से दूसरे शरीर में जा रहा है. ऐसा सच में होता है, मैंने देखा है’.
