
कोरबा – कर्नाटक के बैगलरू में आयोजित राष्ट्रीय नेशनल एक्वेटिक तैराकी चैम्पियनशीप में भाग लेने जिले के पांच तैराक खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिनमें प्रसंग श्रीवास्तव , उनमेश गुप्ता , पार्थ श्रीवास्तव , कु . भूमि गुप्ता और भारत भूषण गुप्ता शामिल हैं ।
छत्तीसगढ़ तैराकी एशोसिएशन भिलाई के निर्देशानुसार बिलासपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित छग राज्य तैराकी चयन ट्रायल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है ।कर्नाटक प्रदेश के बैगलुरू में 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर आयोजित 74 वीं सिनीयर राष्ट्रीय नेशनल एक्वेटिव तैराकी चैम्पीयनशीप में भाग लेने सीनियर से प्रसंग श्रीवास्तव का 50, 100, 400 मीटर फ्री स्टाईल व 200 मीटर बटर फलाई के लिये चयन किया गया ।
भारत भूषण गुप्ता का 800 , 1500 मीटर फ्री स्टाईल के लिये चयन हुआ है इसी तरह उनमेश गुप्ता का 50 , 100 , 200 मीटर ब्रस्ट स्ट्रोक इवेन्ट के लिये चयन किया गया । कुमारी भूमि 200 , 400 मीटर फ्री स्टाईल 50 मीटर बटर फ्लाई और 200 मीटर आईएम इवेन्ट के लिए चयन हुआ है । जूनियर एक्वेटीक तैराकी नेशनल चैम्पीयनशीप में भाग लेने के लिए जिले से पार्थ श्रीवास्तव का 50 , 100 , 200 मीटर फ्री स्टाईल व 50 मीटर बटर फ्लाई सहित 200 मीटर आईएम इवेन्ट हेतु चयन हुआ । जिला तैराकी संघ के उध्यक्ष राजेन्द्र पटेरिया एवं सचिव नसीम अख्तर खान ने बताया कि जिले के लिए एकसाथ 5 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय तैराकी में होना गर्व की बात है!
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेरिया , सचिव नसीम अख्तर खान जीत सिंह , अमरजित सिंह , सरकूल सिंह , भूपेन्दर सोढी जोहेब अख्तर , संजय जगदीश बनिक , मोमिता राजेश श्रीवास्तव , श्रीमती गुप्ता एवं अजय गुप्ता ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है