भोपाल, 4 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य में शराबबंदी को लेकर कई सुझाव दिए हैं।
सुश्री भारती के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोग शराब पीना बंद कर दें तो वे शराब की दुकानें बंद कर देंगे। जब लोग शराब पिएंगे ही नहीं, दुकानें चलेंगी ही नहीं तो वे तो खुद ही बंद हो जाएंगी।
इसके साथ ही उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि अवैध शराब की बिक्री रोकना पुलिस एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसी क्रम में उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अहातों में शराब परोसने की व्यवस्था बंद की जाए। स्कूल, अस्पताल, मंदिर एवं अन्य निषिद्ध स्थानों के पास शराब की दुकानें भी बंद हों। घर-घर शराब पहुंचाने की व्यवस्था तुरंत रुके। जहां महिलाएं या नागरिक विरोध करें वहां दुकानें ना खोली जाएं, क्योंकि इन्हीं ने तो भाजपा की सरकार बनाई है।
उन्होंने कहा कि वैध एवं उचित स्थान पर शराब की दुकानें के साथ फोटो-होर्डिंग लगें कि शराब पीने से क्या-क्या नुकसान हैं। इसके बाद जागरूकता अभियान चले, जिसमें सभी धर्मों के साधु संत, सामाजिक संस्थाएं तथा सभी दलों के नेता शामिल हों।
अपने इन सुझावों के साथ सुश्री भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ 1984 से मार्च 2022 तक उनके सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, लेकिन अब जब उन्होंने मुख्यमंत्री से दो साल की हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है, तो उन्होंने (मुख्यमंत्री श्री चौहान ने) अनबोला क्यों कर दिया है। सुश्री भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान अब मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं।
#CG #ChiefMinister #BhupeshBaghel #Foreignexchange #covid #followers #covid19 #raipur #culture #districtpresident #fashion #importance #love #india #media #memorandum #collector #pfizer #madonna' #coronavaccine #BJP #social #Socialmedia gave many suggestions Health Health Coin Jagdalpur liquor ban Madhya Pradesh Raigarh regarding Senior leader and former Chief Minister Uma Bharti