लखनऊः प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक ने अपनी मालिक की बेटी पर प्राणघातक हमला किया है, जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला ठाकुरगंज क्षेत्र के मुसाहिब गंज का है, जहां दीपक कुमार नाम का युवक काम करता था।
दीपक आज सुबह अपने मालिक के घर बकाया पैसे मांगने के लिए गया था, लेकिन मालिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इतना सुनते ही आदिल का खून खौल गया और उसने मालिक की बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहीं, आरोपी दीपक ने आदिल नाम के युवक पर भी प्राणघातक हमला किया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।