जम्मू, 17 नवंबर। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पूर्व मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के प्रमुख पदों से अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है।
कांग्रेस में सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों की जल्द घोषणा होने की अटकलो के बीच कांग्रेस पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के प्रति निष्ठा रखने वाले कांग्रेस नेताओं ने इस बात पर नाराजगी प्रकट करते इस्तीफा दिया है कि उन्हें पार्टी के मामलों में शामिल होने का पर्याप्त अवसर प्रदान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के मामलों में अवसर नहीं प्रदान किये जाने को लेकर जेकेपीसीसी अध्यक्ष गुलाम अहमद मिर पर नाराजगी व्यक्त की है।