महासमुंद:- गर्मी का मौसम अपने पीक पर पहुंचने लगा है. गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों ने दिन में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महासमुंद जिले में हालात और भी खराब हो चुके हैं. दिन के साथ साथ रात में भी गर्म हवाएं चलने लगी है. लोगों को गर्मी से न दिन में चैन है न ही रात में चैन है.
झुलसाने वाली गर्मी: महासमुंद में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. बीते दो तीन दिनों से अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के आस पास हो गया है. न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री का इजाफा हुआ है. घरों के दीवार भी भट्टी की तरह तपने लगे हैं. घर में लोग पंखे और कूलर के बिना नहीं रह पा रहे हैं. लोग गर्मी से त्राहि माम कर रहे हैं. पारा बढ़ने से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है.
गर्मी से लोग पड़ रहे बीमार: गर्मी की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. वायरल और मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है. हीट वेव स्ट्रोक के कारण सिर दर्द, सांस लेने में कठिनाई भ्रम और बुखार जैसी समस्याएं लोगों को हो रही है. महासमुंद जिला अस्पताल में हीट वेव के मरीजों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
अभी महासमुंद में अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. जिले में हीट वेव के मरीज अभी आने शुरू नहीं हुए हैं. हीट वेव के मरीजों के लिए 4 बेड रिजर्व किए गए हैं. अस्पताल में एयर कंडीशनर की व्यवस्था की जा रही है. कुल 49 एसी की व्यवस्था की गई है. जिससे मरीजों को सहूलियत होगी.-डॉ बसंत महेश्वरी, अधीक्षक, महासमुंद जिला अस्पताल
आमजन से अपील है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. बाहर जब भी निकलें चेहरे को ढक कर निकलें. ठंडे पदार्थों का सेवन करें. पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं.-डॉ बसंत महेश्वरी, अधीक्षक, महासमुंद जिला अस्पताल
डॉक्टर बसंत महेश्वरी ने लोगों से कहा है कि अगर हीट वेव के लक्षण दिखे तो तुरंत अस्पताल में संपर्क करें. बीमार पड़ने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं.