
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र कोरबा द्वारा 14 दिसम्बर 21, को ” सबका साथ ,सबका सबका प्रयास से राष्ट्र निर्माण ” विषय पर जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन शासकीय ई वी पी जी कॉलेज , कोरबा में किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के सक्सेना मौजूद रहे । निर्णायक गण के रूप में डॉ.डेजी कुंजर , डॉ. उशीबाला गुप्ता और श्रीमती अमोला कोर्राम उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का मुख्य संचालन डॉ. दिनेश श्रीवास ,सहा. प्राध्यापक हिंदी ने किया । नेहरू युवा केंद्र कोरबा के ज़िला युवा अधिकारी शुभजीत डे भी उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता में करतला ब्लॉक की निशील सोनवानी प्रथम , कोरबा ब्लॉक के राज पटेल द्वितीय और कट्घोरा ब्लॉक के सूखसागर दास तृतीय स्थान पर रहे । सभी चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें। डॉ. के. आर. जाटवार , डॉ. दिनेश श्रीवास और डॉ. डेजी कुजूर ने चयनित प्रतिभागियों को अगले चरण के लिए आवश्यक टिप्स दिये ।

कार्यक्रम के संचालन में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. डी. दुबे, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ए. कौशिल, सहा. प्राध्यापक डॉ. संजय यादव ,सहा. प्राध्यापक श्री सुशील अग्रवाल का विशेष योगदान था ।भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ , “सबका विकास, सबका विश्वास , सबका प्रयास” था । नेहरू युवा केंद्र कोरबा की और से विजय युवक/ युवती को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन्न करने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चतुर खरे, पूजा साहू , यूपणरायण यादव, लेखरम सोनवानी , रमावतार बरेठ , संगीता राज , नीलिमा साहू , सुभाष जगत और नेम कुंजर ने अहम भूमिका निभायी।