छत्तीसगढ़ के नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया की वायरल वीडियो जिसमें उन्होंने किसी को थप्पड़ मारा था जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया। वायरल हुए वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई। जानकारी के मुताबिक जहां कार्यक्रम के बाद जब मंत्री शिव कुमार डेहरिया लौटने लगे तो कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया था। अब इस शख्स को लेकर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने प्रेस वार्ता की है जहां बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि वायरल वीडियो 9 जनवरी का है रीवा गांव में लोकार्पण कार्यक्रम में जब गया था। वह मारपीट की कहीं कोई घटना नहीं हुई है वहां एक शराबी हुल्लड़ कर रहा था उसे रोकने की कोशिश सुरक्षाकर्मियों ने की थी हुल्लड़ करने वाला भाजपा का कार्यकर्ता है।
मंत्री शिव कुमार ने कहा कि वीडियो में ऐसा कहीं दिख ही नहीं रहा है। भाजपा का प्रशासनिक आतंकवाद यहां के लोगों ने देखा है ऐसा लगता है कि यह प्रायोजित तरीके से मेरे खिलाफ किया गया है।
इस मामले में कांग्रेस ने कहा कि मंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा नेताओं ने गलत ढंग से मामले को प्रस्तुत किया है रमन सरकार में कितनी घटनाएं वह पूर्ण हुई है रमन सिंह को हर जगह दिख रहा है। क्योंकि वह अपनी सरकार में वही दिखाते रहे हैं।
और वही इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंत्री डेहरिया पर निशाना साधते हुए कहा यह ‘अहंकार’ ही यह ‘अकड़’ यह ‘आत्ममुग्धता’ छत्तीसगढ़ सब देख रहा है
– पानी मांगू तो थप्पड़
– रोजगार मांगो तो पागल
-अधिकार मांगो तो जेल
– हक की लड़ाई लड़ो तो एफ आई आर
@INCChhattishgarh यह जो जंगल राज बना रही है। उसका जवाब भी मिलेगा पाप का घड़ा बहुत तेजी से भर रहा है बस थोड़ा इंतजार और…