
महाराष्ट्र:- ठाकरे आज यहां अपने आवास मातोश्री में ठाणे जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे । मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में आज ईडी ( ED ) ने राउत के घर पर छापेमारी की और ईडी की टीम संजय राउत को लेकर घर से निकल गई । शिवसेना प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा , ” ईडी के ‘ मेहमान ‘ संजय राउत के घर पहुंचे । और उन्हें हिरासत में ले लिया गया । यह क्या साजिश है ? शिवसेना हिंदुओं और मराठी लोगों को ताकत देती है और इसलिए यह पार्टी को खत्म करने की साजिश है । ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने जिन लोगों की राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने में मदद की , अब पाला बदल रहे हैं । उन्होंने कहा , ” अर्ज ुन खोतकर ने कम से कम यह तो स्वीकार किया कि वह दबाव में विद्रोह कर रहे हैं । आनंद दिघे को जब दो साल की कैद हुई थी , तो उन्होंने शिव सैनिकों को दिखाया था कि वफादारी क्या होती है ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई के बारे में अपनी टिप्पणी के माध्यम से मराठियों और महाराष्ट्र का अपमान किया । शिवसेना प्रमुख ने कहा , ” उन्हें कोल्हापुरी की चप्पलें दिखानी होंगी । बता दे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था , ‘ मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर महाराष्ट्र , खासकर मुंबई और ठाणे से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाए