नई दिल्ली:– अभी तक लाखों श्रद्धालु इन धामों में दर्शन कर लौट चुके हैं. इसके बाद भी हर दिन के साथ भीड़ बढ़ती ही जा रही है. लोगों की आस्था उन्हें इस मुश्किल यात्रा में सहारा देता है और कठिन चढ़ाई कर वो भगवान के दर्शन के लिए पहुंच जाते हैं. इन दुर्गम स्थलों पर जाने मात्र से ही मन को एक अजीब सा सुकून मिलता है. कैलाश को तो भगवान शिव का निवास ही माना जाता है. शिव को मंदिरों में तलाशने के दौरान एक परिवार ने उनके साक्षात दर्शन भी कर लिए
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को धाम यात्रा पर गए एक परिवार ने रिकॉर्ड किया. अपनी यात्रा के दौरान उन्हें दूर पहाड़ों पर ऐसा नजारा दिखाई दिया, जिसे देखकर किसी को यकीन नहीं हुआ. पहाड़ों पर उन्हें साक्षात शिव और पार्वती के दर्शन हुए. इस मोमेंट को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया. जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. वीडियो को बार-बार देखने के बाद भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि वाकई उन्होंने अपनी आंखों से ऐसे पल को देखा है.
महादेव के बगल में थीं पार्वती मां
यात्रा के दौरान इस परिवार को दूर बर्फीली पहाड़ों पर ये अनोखा दृश्य नजर आया. इसमें अचानक ही पहाड़ों पर दो आकृतियां बनती नजर आई. इन आकृतियों को गौर से देखें, तो पाएंगे कि एक जटाधारी शिव की तरह नजर आ रही है. जबकि उनके ठीक बगल में सोलह श्रृंगार किये माता पार्वती बैठी हुई थीं. शख्स ने तुरंत अपना कैमरा निकाला और इस पल को रिकॉर्ड कर लिया.
इस वीडियो को देखने के बाद वैसे लोग, जिन्हें भगवान पर यकीन नहीं होता है, वो भी यकीन करने लगेंगे. माहदेव को हिमालय पर निवास करने वाला कहा जाता है. हिमालय के दुर्गम स्थलों पर ही महादेव के कई मंदिर हैं. इन मंदिरों में विराजित शिव के दर्शन करने हर साल लाखों श्रदालु पहुंचते हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद मान्यताओं पर यकीन किया जा सकता है कि वाकई महादेव यहीं निवास करते हैं. वो भी अपनी अर्धांगिनी के साथ.