मध्य प्रदेश:- मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद सीएम मोहन यादव पहली बार कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं. पहली कैबिनेट बैठक संस्कार धानी जबलपुर में आयोजित की जा रही है, जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और कई बड़े निर्णय हो सकते हैं. इधर, सीएम मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर के विवादित बयान पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें हटा दिया है. उन्हाेंने साफ कहा है कि अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गरीबों का सम्मान किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि वह खुद मजदूर परिवार से हैं.. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बंगले का नाम बदल दिया है. अब उन्होंने इसे ‘मामा का घर’ नाम दिया है.
जब भी मेरी याद आए, घर पधारिये मामा और भैया का घर है.
आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है.