एमपी:- राजस्थान और मध्य प्रदेश के जल विवाद को लेकर आज समाधान हो सकता है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव राजस्थान पहुंचे हैं. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक जल्द ही दोनों राज्यों के बीच नदी विवाद को लेकर समझौता हो सकता है. जल्द ही MOU साइन हो सकता है. इधर, मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया गया है कि शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ाएगी. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भोपाल में कही. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से ये जानकारी दी है.
विधानसभा चुनाव की जीत में पीएम मोदी का बड़ा योगदान
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, ‘मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP को 163 सीट मिलीं. इसमें PM मोदी का तो बड़ा योगदान था ही, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बहुत मेहनत की.’
अठावले ने भोपाल में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में आएंगे. आगे मंत्रिमंडल में आएंगे. कैबिनेट मंत्री बनाकर उनका आदर PM नरेंद्र मोदी करेंगे. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले शनिवार को भोपाल पहुंचे. उन्होंने MP BJP के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
मंत्री अठावले ने कहा- केंद्र में मंत्री भी बनेंगे शिवराज
भोपाल में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक सवाल पर कहा कि शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. केंद्र में मंत्री भी बनेंगे. शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर अठावले बोले, ‘शिवराज ने अच्छा काम किया, इसीलिए उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कास्ट को न्याय देना था इसीलिए वे नया OBC चेहरा सामने लाए.
लोकसभा चुनाव लड़ेंगे शिवराज सिंह चौहान: केंद्रीय मंत्री अठावले
शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ाएगी. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भोपाल में ये बात कही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से ये जानकारी दी है.
