*भोपाल:-* मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से कुछ समय पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदला है. अब शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद को ‘मध्य प्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री’ फॉर्मर चीफ मीनिस्टर ऑफ मध्य प्रदेश बताया है.वहीं इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मोहन यादव को सीएम बनने की बधाई देते हुए कहा कि ‘कर्मठ साथी मोहन यादव को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्य प्रदेश को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं। *बंपर जीत के बाद भी बदला सीएम*शिवराज सिंह चौहान डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहे. भारतीय जनता पार्टी जब इसबार चुनावी रण में उतरी तब भी शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद पर ही थे. बीजेपी को चुनाव में विराट जीत मिली और 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर बीजेपी जीती. हालांकि विशाल जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा.