मध्य प्रदेश:- मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने बयानों की वजह से खासी चर्चा बटोर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सीहोर में राजतिलक और वनवास की बात करने का बयान वायरल हो गया था, अब एक बार फिर से उनका दर्द छलका है, जिसमें वह कुर्सी जाने की बात कर रहे हैं. पूर्व सीएम शिवराज भोपाल मकं कहा कि “कुर्सी है तो चरण कमल, हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब.अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बावजूद उन्हें आलाकमान ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलक पड़ा है.
पीएम मोदी की जमकर तारीफ
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है. अब मुझे राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी मिल रहा है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं.
कुर्सी जाने पर छलका शिवराज सिंह का दर्द
शिवराज सिंह चौहान ने कहा,यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं. मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं. पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग.
