सीएम मोहन यादव के सामने शिवराज सिंह ने कर दिया बड़ा ऐलान, 3 हजार होगी लाड़ली बहना योजना की राशि
मध्य प्रदेश:- लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की 1.26 करोड़ से ज्यादा बहनों के लिए योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। लाड़ली बहना योजना शुरू करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। शिवराज सिंह ने वादा किया कि प्रदेश की बहनों से जो कहा था, वो जरूर पूरा किया जाएगा। लाड़ली बहनों की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार होगी। उन्होंने यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने की है।
मुख्यमंत्री के सामने शिवराज का बड़ा ऐलान
दरअसल, रायसेन के उमरिया में रविवार को 1800 करोड़ की लागत से बनने वाली ग्रीनफील्ड रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, बहनों को राखी का शगुन मिल गया है। योजना की राशि जल्द ही 1250 से 1500 रूपए होने जा रही है। बहनों चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि, जो वादा किया वो जरूर पूरा करेंगे, जो कहा वो मुख्यमंत्री करेंगे
रक्षाबंधन पर बहनों को मिला है शगुन
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले 7 अगस्त को योजना की 27वीं किस्त जारी करते हुए 1 हजार 859 करोड़ रुपए की राशि लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए थे। रक्षाबंधन से पहले मासिक किस्त के 1250 रुपए और राखी के शगुन के 250 रुपए भी बहनों को दिए गए है। योजना की किस्त के अलावा 28 लाख महिलाओं के खाते में गैस सब्सिडी के 43 करोड़ रुपए भेजे गए। बता दें कि सीएम मोहन यादव ने योजना की लाभार्थी महिलाओं को राखी का तोहफा देने का ऐलान किया था।
भाईदूज से बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए
बता दें कि जल्द ही योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए होने वाली है। दरअसल, सीएम मोहन यादव ऐलान कर चुके हैं कि इस भाईदूज से लाड़ली बहना योजना की किस्त 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 की जाएगी, अब लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपए ज्यादा मिलेंगे। हर महीने 1500 मिलेंगे और 5 साल में यह राशि बढ़ाकर 3 हजार कर की जाएगी।
शिवराज सरकार ने शुरू की थी योजना
दरअसल, साल 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही लाड़ली बहना योजना लॉन्च की थी, इस योजना को लेकर उस वक्त उन्होंने ये भी कहा था कि, धीरे-धीरे योजना की राशि को 3 हजार रूपए किया जाएगा।
आपको बता दें कि, बीजेपी सरकार की लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है, कांग्रेस कई बार सरकार से ये सवाल पूछती आई है कि, आखिर योजना की राशि 3 हजार कब की जाएगी?, अब शिवराज ने इशारों में ये साफ कर दिया है कि, लाड़ली बहनों से किया वादा जरूर पूरा किया जाएगा।