बिलासपुर। त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की परेशान बढ़ने वाली है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक साथ 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल ने आज ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी। बताया कि रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य व ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने हावड़ा सेक्शन की 66 ट्रेनों को रद कर दिया गया।
दोनों प्रमुख दिशाओं में परिचालन के लिए ट्रेनें ही नहीं बची हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना होगा। रद्द हुई 66 ट्रेनों 22 से 29 सितंबर के बीच प्रभावित रहेंगी। वहीं रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में काफी नाराजगी हैं।