नई दिल्ली:– 11 जुलाई से सावन माह की शुरूआत होने वाली है साथ ही सावन का महीना शिवभक्तों के लिए सबसे पावन महीना माना जाता है। सावन के महीने में शिवभक्त, भगवान शिव की पूजा भक्ति भाव के साथ करते है और मनोकामना की प्राप्ति करते है। सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के नियम होते है। जहां पर शिवलिंग की पूजा हर व्यक्ति कर सकता है लेकिन क्या आप जानते है प्रेग्नेंट महिला के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान शिवलिंग की पूजा करने के क्या नियम होते है।
वैसे कहा जाता हैं कि, प्रेग्नेंसी के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को पूजा-पाठ करनी चाहिए। ऐसा करने से मंत्रोच्चारण करने से गर्भ में पल रहे बच्चे को अच्छे आचरण मिलते है। वहीं पर कई लोगों का कहना यह भी होता है कि, गर्भवती महिला को शिवलिंग पूजा नहीं करनी चाहिए। चलिए जान लेते हैं इसके पीछे की सच्चाई…
जानिए शास्त्रों में क्या है नियम
यहां पर ज्योतिषाचार्य और शास्त्रों के अनुसार, प्रेग्नेंसी में शिवलिंग पूजा को लेकर बताया गया है। यहां पर ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, शिवजी की पूजा करने से भक्तों को हर समस्या का समाधान मिलता है। वहीं पर कोई भी भक्ति के साथ पूजा करें तो, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। यदि आप सच्चे मन से एक लोटा शुद्ध जल भी शिवलिंग पर चढ़ा देंगी तो महादेव की कृपा आप पर जरूर बरसेगी। यहां शास्त्रों में गर्भवास्था के दौरान शिवलिंग पूजन करने की कोई मनाही नहीं होती है। कहते हैं कि, शिवपूजा करने से प्रेग्नेंट महिला के आने वाले बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
जानिए गर्भवती महिला को किसी विधि से करना चाहिए पूजा
प्रेग्नेंसी के दौरान प्रेग्नेंट महिला विधि के साथ शिवलिंग की पूजा कर सकती है लेकिन इस दौरान कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। यहां पर नियम कहते हैं कि,अधिक समय तक खड़े रहकर पूजा न करें, बल्कि आराम से बैठकर पूजा करें। वहीं पर प्रेग्नेंसी में आपको जमीन पर बैठने में परेशानी है तो कुर्सी या छोटी टेबल पर बैठकर पूजा करना चाहिए। प्रेग्नेंसी में व्रत रखने के दाैरान भी ध्यान देने की जरूरत होती है। प्रेग्नेंसी के दौरान आप बगैर कठिन उपवास या निर्जला व्रत के बिना भी शिवलिंग पर जल चढ़ा सकती हैं. अगर घर से मंदिर दूर हो या मंदिर में अधिक सीढ़िया चढ़नी हो तो आप घर पर भी छोटी सी शिवलिंग स्थापित कर पूजा कर सकती हैं।
प्रेग्नेंसी में शिवपूजा करने के लाभ जानिए
आपको बताते चलें , प्रेग्नेंसी के दौरान शिवलिंग पूजा या शिव पूजा करने से कई लाभ मिलते है।
प्रेग्नेंसी के दौरान शिवलिंग पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा का साया भी आपके बच्चे पर नहीं पड़ेगा और ग्रह-दोषों से मुक्ति मिलेगी. इससे मां और बच्चा दोनों की मानसिक और शारीरिक स्थिति अच्छी रहेगी।
प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के शरीर के साथ ही मानसिक विचारों में भी बदलाव आते हैं. इस समय महिला कभी अधिक तनाव का अनुभव करती है तो कभी अधिक भावुक हो जाती है. ऐसे में इस समय शिवलिंग पूजन करने से मानसिक शांति मिलेगी, चिंता कम होगी और भावनात्मक विचारों में कमी आएगी।